Current affairs of 26th of april 2021 in hindi

14 min read

Table of Contents

विश्व मलेरिया दिवस: 25 अप्रैल

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक और इसके नियंत्रण करने से उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है.
विश्व मलेरिया दिवस 2021 का विषय: ‘शून्य मलेरिया लक्ष्य तक पहुंचना’
पहली बार ‘विश्व मलेरिया दिवस‘ 25 अप्रैल 2008 को मनाया गया था।
यूनिसेफ द्वारा इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई।
मलेरिया प्लास्मोडियम प्रोटोज़ोआ परजीवी द्वारा फैलता है।
मलेरिया के परजीवी का वाहक मादा एनोफ़िलेज़ मच्छर है।
इसके काटने पर मलेरिया के परजीवी लाल रक्त कोशिकाओं (RBC) में प्रवेश कर के बहुगुणित होते हैं जिससे रक्तहीनता (एनीमिया) के लक्षण उभरते हैं (चक्कर आना, साँस फूलना, द्रुतनाड़ी इत्यादि)।
इसके अलावा अविशिष्ट लक्षण जैसे कि बुखार, सर्दी, उबकाई और जुखाम जैसी अनुभूति भी देखे जाते हैं।
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (United Nations Children’s Fund- UNICEF) की स्थापना: 11 दिसंबर, 1979
मुख्यालय: न्यूयॉर्क
अध्यक्ष: एन वेनेमन


विश्व बौद्धिक संपदा दिवस: 26 अप्रैल

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

नवाचार और रचनात्मका को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है।
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2021 का विषय: ‘Intellectual property and small businesses: Taking big ideas to market’.
विश्व बौद्धिक संपदा (WIPO) का गठन: 1967
मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड
सीईओ: डैरन टैंग
सदस्य देश: 191
भारत 1975 में WIPO का सदस्य बना था।


रूमाना सिन्हा सहगल ने जीता नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार 2021

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

हैदराबाद की बिज़नेस वीमेन रूमाना सिन्हा सहगल ने डिप्लोमैटिक मिशन ग्लोबल पीस द्वारा ‘नेल्सन मंडेला विश्व मानवतावादी पुरस्कार’ 2021 जीता.

  • रूमाना सिन्हा सहगल को जनवरी 2021 में इन्फ्लुएंसर शिखर सम्मेलन में उन्हें ‘इंटरनेशनल इन्फ्लुएंसर ऑफ़ द इयर 2021’ भी प्राप्त हुआ।
  • इसके आलावा उन्हें ‘मिसेज यूनिवर्स सक्सेसफुल 2018’ का ताज पहनाया गया था।
  • महिला और बाल सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके काम के लिए रेक्स कर्मवीर चक्र (रजत) और ग्लोबल फैलोशिप अवार्ड 2019 से भी सम्मानित किया गया है।

नेल्सन मंडेला दक्षिण अफ्रीका के प्रथम अश्वेत भूतपूर्व राष्ट्रपति’ थे।
संयुक्त राष्ट्रसंघ ने उनके जन्म दिन (18 जुलाई) को नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।


बेंगलुरु की उद्यमी ‘विभा हरीश’ फोर्ब्स एशिया की ‘अंडर-30’ सूची में शामिल

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

बेंगलुरु की 25 वर्षीय उद्यमी विभा हरीश का नाम एशिया फो‌र्ब्स की अंडर 30 सूची में शामिल किया गया है।
विभा ने वर्ष 2020 में ‘कॉस्मिक्स‘ नाम से ऐसी फूड सर्विस की शुरूआत की जो नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाते हैं।
कॉस्मिक्स प्रोडक्ट के तहत हर्ब्स, पौधों और बेरीज को मिलाकर नेचुरल फूड मिक्स तैयार किया जाता है।
इनकी कंपनी का एक साल का टर्नओवर एक करोड़ है।
एशिया फो‌र्ब्स की अंडर 30 सूची में 30 बर्ष से कम उम्र के 300 युवा उद्यमियों को शामिल किया गया है।
इस लिस्ट में 19 साल के उद्यमी हर्ष दलाल का नाम भी शामिल है जो सिंगापुर स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी ‘टीम लैब्स‘ के सह संस्थापक और CEO हैं।

To read in english click here


“Climate Change Explained – For One And All” आकाश रानीसन द्वारा लिखित ई-बुक

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

जलवायु कार्यकर्ता-लेखक, आकाश रानीसन ने विश्व पृथ्वी दिवस (22 अप्रैल) पर एक नई ई-पुस्तक “क्लाइमेट चेंज एक्सप्लेनड- फॉर वन एंड ऑल (Climate Change Explained – for one and all)” लॉन्च की.



भारतीय मूल की वनिता गुप्ता बनीं अमेरिका की एसोसिएट अटार्नी जनरल

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

भारतीय मूल की वनिता गुप्ता को अमेरिका की सहायक अटार्नी जनरल के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस पद पर पहुंचने वाली वनिता पहली अश्वेत महिला हैं।
अमेरिका के न्याय विभाग में तीसरा सबसे ऊंचा पद एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का होता है।


नदीम-श्रवण फेम संगीतकार श्रवण राठौड़ का निधन

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

1990 के दशक के मशहूर संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी टूट गई।
कोरोना वायरस की चपेट में आने से श्रवण कुमार राठौड़ का निधन हो गया
उनकी हिट फिल्मों में आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, साजन, परदेश, सड़क समेत कई और शामिल हैं।
म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में उनकी आखिरी फिल्म 2009 में डू नॉट डिस्टर्ब थी।

पाएं 25 से ज्यादा टेस्ट सीरीज केवल 69 रुपये में


अतनु चक्रबर्ती को HDFC बैंक का अंशकालिक चेयरमेन नियुक्त किया गया

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के HDFC (“Housing Development Finance Corporation”) बैंक के अंशकालिक चेयरमैन की रूप में अतनु चक्रवर्ती की नियुक्ति को मंजूरी दी है।
1985 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अतनु चक्रवर्ती वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव रह चुके हैं।
अतनु चक्रवर्ती के एचडीएफसी बैंक का चेयरमैन नियुक्त होने के साथ ही HDFC निजी क्षेत्र का दूसरा बैंक बन गया है जिसमें किसी पूर्व IAS अधिकारी को चेयरमैन बनाया गया।
इससे पहले निजी क्षेत्र के ही बैंक ICICI ( Industrial Credit and Investment Corporation of India) बैंक में पूर्व पेट्रोलियम सचिव एवं वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रहे जी.सी. चतुर्वेदी को चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
HDFC बैंक का मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र
एमडी और सीईओ: शशिधर जगदीशन


‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ वार्षिक सम्मेलन 2021

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

दक्षिण चीन में हैनान प्रांत के ‘बोआओ’ में ‘बोआओ फोरम फॉर एशिया’ (BFA) वार्षिक सम्मलेन 2021 समारोह आयोजित किया गया।
BFA इस वर्ष अपनी 20वीं वर्षगाँठ मना रहा है।
वर्ष 2021 के सम्मेलन का विषय: “ए वर्ल्ड इन चेंज: ज्वाइन हैंड टू स्ट्रेंथ ग्लोबल गवर्नेंस एंड एडवांस बेल्ट एंड रोड कोऑपरेशन (A World in Change: Join Hands to Strengthen Global Governance and Advance Belt and Road Cooperation).
BFA की स्थापना ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ की तर्ज पर की गई है, जिसकी वार्षिक बैठक का आयोजन स्विट्ज़रलैंड के दावोस में किया जाता है।
इस प्रकार बोआओ फोरम को ‘पूर्व के दावोस’ नाम से जाना जाता है।
बोआओ फोरम फॉर एशिया (BFA) की स्थापना: 2001
मुख्यालय: बोआओ, हैनान, चीन
अध्यक्ष: बान की मून
वर्तमान सदस्य: 29
भारत भी BFA का सदस्य है।


सऊदी महिला कार्यकर्ता ‘लुजैन अल-हथलौल’ को शीर्ष यूरोप अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

31 वर्षीय सऊदी महिला कार्यकर्ता ‘लुजैन अल-हथलौल’ को राज्य में महिलाओं के अधिकारों के लिए उनकी लड़ाई की मान्यता में एक शीर्ष यूरोपीय अधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिसमें महिलाओं के ड्राइविंग पर प्रतिबंध को समाप्त करने के उनके प्रयास भी शामिल थे।


RBI ने भाग्योदय फ्रेंड्स अर्बन कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द किया

Sarkari Circle - Current affairs of 26th of april 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आर्थिक संकट का सामना कर रहे महाराष्ट्र स्थित भाग्‍योदय फ्रेंड्स अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, अमरावती का लाइसेंस रद्द कर दिया है
क्योंकि उसके पास पर्याप्‍त पूंजी नहीं है और वह अपने मौजूदा जमाकर्ताओं को पूरी जमा राशि लौटाने में सक्षम नहीं होगा।
इसके साथ ही घोटाले के आरोपों का सामना कर रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी संबंध फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड पर भी लाइसेंस रद्द होने का खतरा है।
RBI ने लाइसेंस रद्द करने से पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
संबंध फिन्सर्व प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय: ओडिशा


हरियाणा सरकार ने शुरू की ‘कोविड आपातकालीन ऋण योजना’

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में कोरोना मरीजों को दवाइयां, ऑक्सीजन एवं अन्य चिकित्सा सुविधाओं की आपूर्ति कराने हेतु ‘कोविड आपातकालीन ऋण योजना’ शुरू की है।
इसके तहत सरकार ने 500 करोड़ रुपए का कोष स्थापित किया है।
यह योजना उद्यमियों को 6 माह तक अतिरिक्त उत्पादन खरीदने की गारन्टी भी प्रदान करेगी, जिसके लिए रेट अनुबंध भी तय किए जाएंगे। इ
सके साथ ही बैंक द्वारा ऋण पर लिए जाने वाले ब्याज को सरकार द्वारा एक वर्ष तक वहन किया जाएगा।

Click to download Sarkari Circle app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *