Current affairs of 27th of april 2021 in hindi

13 min read

अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मृति दिवस: 26 अप्रैल

Sarkari Circle - Current affairs of 27th of april 2021

हर साल 26 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय चेरनोबिल आपदा स्मृति दिवस (International Chernobyl Disaster Remembrance Day) मनाया जाता है। 
इसका उद्देश्य चेरनोबिल आपदा के परिणामों और परमाणु ऊर्जा के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। 


विश्व प्रतिरक्षण सप्ताह 2021: 24 से 30 अप्रैल

Sarkari Circle - Current affairs of 27th of april 2021

हर साल अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह को ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ मनाया जाता है। इस साल ‘विश्व टीकाकरण सप्ताह’ 24 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच मनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी उम्र के लोगों की बीमारियों से सुरक्षा के लिए टीकों के उपयोग को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना है।
विश्व टीकाकरण सप्ताह 2021 का विषय: “टीके हमें करीब लाते हैं (Vaccines bring us closer)”
चेचक दुनिया की पहली बीमारी थी, जिसके टीके की खोज हुई।
1976 में अंग्रेज चिकित्सक एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीके का आविष्कार किया।


राष्ट्रीय पंचायती पुरस्कार 2021

Sarkari Circle - Current affairs of 27th of april 2021

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2021 विजेताओं को 5 लाख रु से 50 लाख रु तक की राशि (अनुदान के रूप में) हस्तांतरण की।
यह पुरस्कार निम्नलिखित श्रेणियों के अंतर्गत दिए गए-

पुरस्कारपंचायत
दीन दयाल उपाध्याय पंचायत शक्तिकरण पुरस्कर224 पंचायतों को
नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार30 ग्राम पंचायतों को
ग्राम पंचायत विकास योजना पुरस्कार29 ग्राम पंचायतों को
बच्चों के अनुकूल ग्राम पंचायत पुरस्कार30 ग्राम पंचायतों को
ई-पंचायत पुरस्कार12 राज्यों को
(श्रेणी 1 में उत्तरप्रदेश, श्रेणी 2 में तेलंगाना और श्रेणी 3 में कर्नाटक को प्रथम पुरस्कार)

केन्द्रीय पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री: श्री नरेन्द्र सिंह तोमर


परित्यक्त बच्चों के पुनर्वास के लिए हरियाणा ने ‘हरिहर नीति’ शुरू की

हरियाणा मंत्रिमंडल ने HARIHAR- Homeless Abandoned and Surrendered Children Rehabilitation Initiative Haryana Policy को मंजूरी दे दी है।
इस नीति के तहत 5 वर्ष से कम उम्र के परित्यक्त बच्चे 25 वर्ष या विवाह तक शिक्षा, रोजगार और वित्तीय सहायता के लाभ के लिए पात्र होंगे।


ऑस्कर पुरस्कार 2021

Sarkari Circle - Current affairs of 27th of april 2021

93वां अकादमी पुरस्कार समारोह का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया गया।
फिल्म ‘नोमैडलैंड’ के लिए क्लो झाओ ने बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है
वह ऐसी दूसरी महिला हैं जिन्होंने ऑस्कर में बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार हासिल किया है
साथ ही झाओ यह पुरस्कार जीतने वाली पहली अश्वेत एवं एशियाई महिला हैं
विजेता:

  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: एंथनी हॉपकिंस, द फादर
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: फ्रांसिस मैकडोरमैंड, नोमैडलैंड
  • सर्वश्रेष्ठ फिल्म: नोमैडलैंड
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: क्लो झाओ, नोमैलैंड
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: डैनियल कालूया, जुदास एंड द ब्लैक मसीहा
  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: Youn Yuh-jung, Minari
  • बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले: Promising Young Woman
  • सर्वश्रेष्ठ एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले: द फादर
  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म: सोल
  • सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म:: Another Round
  • सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्कोर: सोल
  • सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग: Fight For You, Judas And The Black Messiah
  • मानवतावादी पुरस्कार: टायलर पेरी

भारतीय फिल्म हस्तियों इरफान खान और भानु अथैया को इस कार्यक्रम में प्रदर्शित “In Memoriam” में सम्मानित किया गया।
ऑस्कर अकादमी पुरस्कार जिसे ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है, यह पुरस्कार अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।
पहला अकादमी पुरस्कार समारोह 16 मई,1929 को आयोजित किया गया था।


कोविड 19 का ट्रिपल म्युटेंट वेरिएंट

Sarkari Circle - Current affairs of 27th of april 2021

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट का पता चला है।
वैज्ञानिकों ने इस वेरिएंट को ‘ट्रिपल म्यूटेंट’ नाम दिया है, वहीं, इसे ‘बंगाल स्ट्रेन’ के नाम से भी जाना जा रहा है क्योंकि इसके ज़्यादातर मामले पश्चिम बंगाल राज्य में पाए जा रहे हैं।
म्यूटेशन: जब वायरस खुद को लंबे समय तक प्रभावी रखने के लिए लगातार अपनी जेनेटिक संरचना में बदलाव लाते रहते हैं ताकि उन्हें मारा न जा सके।
म्यूटेशन की इस प्रक्रिया में वायरस इतने मजबूत हो जाते हैं कि वैक्सीन उनपर बेअसर हो जाती है।
वैज्ञानिकों ने ट्रिपल म्यूटेंट को B.1.618 वैरिएंट नाम दिया है।
इससे पहले डबल म्यूटेंट कोरोना वायरस आया था, जिसका नाम B.1.617 था।
एक ‘ट्रिपल म्यूटेंट वेरिएंट‘ तब बनता है जब वायरस के तीन म्यूटेशन मिलकर एक नया वेरिएंट बनाते हैं।
‘ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट’ भारत में पहचाने जाने वाले SARS-CoV-2 वायरस का दूसरा वंश है।

To read in english click here


19 वां भारत-फ्रांस नौसेना अभ्यास ‘वरुण -2021’

Sarkari Circle - Current affairs of 27th of april 2021

भारतीय और फ्रांस की नौसेना के बीच होने वाला द्विपक्षीय अभ्यास ‘वरुण -2021’ का 19 वां संस्करण अरब सागर में आयोजित किया गया।
तीन दिवसीय अभ्यास 25 से 27 अप्रैल, 2021 तक आयोजित किया गया।
‘वरुण’ भारत और फ्रांस के बीच आयोजित होने वाला एक नौसैन्य अभ्यास है।
जिसका आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
इस नौसैन्य अभ्यास को पहली बार 1983 में शुरू किया गया था, हालांकि 2001 में इसे ‘वरुण’ नाम दिया गया।


सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम. शांतनगौदर का निधन

सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस मोहन एम शांतनागौदर का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
फरवरी 2017 में उनको सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था।
जहाँ उनका कार्यकाल 5 मई 2023 तक का था।
जस्टिस शांतनागौदर को 12 मई, 2003 को कर्नाटक उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और सितंबर 2004 में वे अदालत में स्थायी न्यायाधीश बन गए।
वह सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले 22 सितंबर, 2016 को केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने थे।

पाएं 25 से ज्यादा टेस्ट सीरीज केवल 69 रुपये में


प्रधानमंत्री मोदी ने ‘स्वामित्व’ योजना के तहत ई-संपत्ति कार्ड वितरित किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2021 (राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस) को ‘स्वामित्व’ योजना की शुरुआत करते हुए इसके तहत चार लाख से अधिक लोगों के बीच उनकी सम्पत्ति के ई-संपत्ति कार्ड वितरण किए।
स्वामित्व योजना (Survey of Villages and Mapping with Improvised Technology in Village Areas): इस योजना के माध्यम से लोगों की संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा रखा जा सकेगा।
इससे संपत्ति पर विवादों को कम करने में मदद मिलेगी।
इसे 6 राज्यों, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश में पायलट आधार पर लॉन्च किया गया।


पंजाब सरकार ने ऑक्सीजन की बचत के लिए लौह व इस्पात उद्योग को बंद करने का आदेश दिया

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच कई अस्पतालों द्वारा ऑक्सीजन की कमी के चलते पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य के लौह एवं इस्पात उद्योग को बंद करके इसकी ऑक्सीजन के चिकित्सीय इस्तेमाल के आदेश दिए


अमिताव घोष की नई पुस्तक “द लिविंग माउंटेन”

प्रसिद्ध लेखक अमिताव घोष द्वारा लिखित नई पुस्तक “द लिविंग माउंटेन” है, जो महामारी के दौरान लिखी गई है।
इसे हार्पर कॉलिंस पब्लिशर्स इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
अमिताव घोष द्वारा रचित उपन्यास ‘द शैडो लाइन्स‘ के लिये उन्हें सन् 1989 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इन्हे 54वाँ ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला।

Click to download Sarkari Circle app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *