Current affairs of 28th of april 2021 in hindi

10 min read

श्रमिक स्मृति दिवस: 28 अप्रैल

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

श्रमिक स्मृति दिवस हर साल 28 अप्रैल को मनाया जाता है।
श्रमिक स्मृति दिवस वर्ष 2021 का विषय: ‘Health and Safety is a fundamental workers‘ right.’


कार्य दिवस पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस मनाया: 28 अप्रैल

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

प्रतिवर्ष 28 अप्रैल को विश्वभर में कार्यस्थल पर सुरक्षित एवं स्वस्थ्य रहने का विश्व दिवस (World Day for Safety and Health at Work) मनाया जाता है।
काम के दौरान होने वाले हादसों और बीमारियों की ओर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है.
वर्ष 2021 का विषय: “Anticipate, prepare and respond to crises: Invest Now in Resilient Occupational Safety and Health Systems”.
अंतरराष्ट्रीय मजदूर संगठन (ILO) द्वारा इस दिवस की घोषणा की गयी थी।
इसे प्रतिवर्ष 2003 से मनाया जा रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना: 1919
मुख्यालय: जिनेवा, स्विट्जरलैंड
अध्यक्ष: गाय राइडर


धरती से सिर्फ 1500 प्रकाशवर्ष दूर अब तक सबसे छोटा ब्लैक होल खोजा गया ‘द यूनिकॉर्न’

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

खगलोविदों ने एक ऐसा ब्लैकहोल खोजा है जो ना केवल रिकॉर्ड हुए ब्लैकहोल में से सबसे छोटा है, बल्कि पृथ्वी के सबसे पास (1500 प्रकाशव वर्ष दूर) स्थित है।
खगोलविदों ने इसे “द यूनिकॉर्न (The Unicorn)” नाम दिया है।
इसे द यूनिकॉर्न नाम इसलिए दिया कि एक तो यह अपनी तरह का अनोखा ब्लैकहोल और दूसर यह मोनोसेरोस- द यूनिकॉर्न तारामंडल में पाया गया है।
ब्लैकहोल: ब्लैकहोल्स अंतरिक्ष में उपस्थित ऐसे छिद्र हैं जहाँ गुरुत्व बल इतना अधिक होता है कि यहाँ से प्रकाश का पारगमन नहीं होता।
इस अवधारणा को वर्ष 1915 में अल्बर्ट आइंस्टीन द्वारा प्रमाणित किया गया था लेकिन ब्लैकहोल शब्द का इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिकी भौतिकविद् जॉन व्हीलर ने वर्ष 1960 के दशक के मध्य में किया था।


मैनचेस्टर सिटी ने जीता लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट का ख़िताब

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

मैनचेस्टर सिटी ने टॉटनहम को 1-0 से हराकर फुटबॉल लीग कप खिताब अपने नाम कर लिया।
इसके साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने लगातार चौथी बार यह खिताब जीता।


न्यायमूर्ति राजेश बिंदल होंगे कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को कलकत्ता हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
वह 29 अप्रैल, 2021 को अपना पदभार ग्रहण करेंगे।
बिंदल कलकत्ता हाईकोर्ट के निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति थोथाथिल बी. राधाकृष्णन की जगह लेंगे।

पाएं 25 से ज्यादा टेस्ट सीरीज केवल 69 रुपये में


चीन ने अपने पहले मंगल ग्रह का रोवर नाम रखा “Zhurong”

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

चीन ने अपने पहले मंगल रोवर को “Zhurong” नाम दिया है, जिसका नाम प्राचीन अग्नि देवता के नाम पर रखा गया है।
चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन CNSA (China National Space Administration) ने नानजिंग में आयोजित छठे चीन अंतरिक्ष दिवस में इसके नाम की घोषणा की।
मंगल ग्रह का चीनी नाम, “हुक्सिंग,” है जिसका शाब्दिक अर्थ “अग्नि तारा हैं।”
चीन की राजधानी: बीजिंग
मुद्रा: रेनमिनबी
राष्ट्रपति: शी जिनपिंग

To read in english click here


मारुति सुजुकी के पूर्व एमडी जगदीश खट्टर का निधन

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

मारुति सुजुकी के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर का 78 वर्ष के उम्र में निधन जो गया
जगदीश खट्टर साल 1993 से 2007 तक मारुति उद्योग लिमिटेड से जुड़े रहे. साल 2007 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कारनेशन ऑटो नाम की खुद की ऑटो सेल्स एवं एवं सर्विस कंपनी बनाई थी।
स्थापित: 1982
मुख्यालय: नई दिल्ली
सीईओ: केनिची आयुकावा


RBI ने निजी बैंकों के MD और CEO का कार्यकाल 15 वर्ष तय किया

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने निजी क्षेत्र के बैंकों के MD और CEO के लिए नियमों में कई बदलाव किए हैं।
अब किसी बैंक का एमडी या सीईओ 70 साल से ज्यादा उम्र का व्यक्ति नहीं हो सकता और 15 साल से ज्यादा कोई इस पद पर नहीं रह सकता है।
यह नियम पूर्ण कालिक – निदेशकों (whole time directors- WTD) पर भी लागू होंगे।
MD और CEO या WTD जो प्रमोटर प्रमुख शेयरधारक भी हैं, इन पदों को 12 वर्षों से अधिक नहीं रख सकते हैं।
नियमों में बदलाव से कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी और सीईओ उदय कोटक पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है, वह पिछले 17 साल से बैंक के सीईओ हैं। 


झुम्पा लाहिड़ी का नया उपन्यास “Whereabouts”

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुम्पा लाहिड़ी ने अपना नया उपन्यास “Whereabouts” लॉन्च किया है।
यह पुस्तक इतालवी उपन्यास ‘Ias Dove Mi Trovo’ का अंग्रेजी अनुवाद है, जिसे लेखक झुम्पा लाहिड़ी ने स्वयं लिखा था और 2018 में प्रकाशित किया था।
झुम्पा लाहिड़ी एक भारतीय अमेरिकी लेखिका हैं।
उन्होंने वर्ष 2000 में पुलित्जर पुरस्कार जीता था जो उन्हें उनके पहले कहानी संग्रह ‘इंटरप्रेटर ऑफ़ मैलाडीज़’ और पहले उपन्यास ‘द नेमसेक’ के लिए मिला था।
ये ऑवर्ड लेने वाली वह पहली एशियाई महिला है।


राफेल नडाल ने जीता बार्सिलोना ओपन 2021 का खिताब

Sarkari Circle - Current affairs of 28th of april 2021

स्पेन के राफेल नडाल ने बार्सिलोना ओपन टेनिस फाइनल में स्टिफानोस सितसिपास (ग्रीस) को हराकर अपने कैरियर का 12 वां बार्सिलोना ओपन खिताब जीत लिया हैं।
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल के करियर का ये 87वां और क्ले पर उनका 61 वां खिताब हैं।
बार्सिलोना ओपन प्रतिष्ठित पुरुषों के टेनिस टूर्नामेंट में से एक है जो क्ले कोर्ट पर खेला जाता है।

Click to download Sarkari Circle app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *