महाराष्ट्र का पत्रकार दिवस: 6 जनवरी
महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 जनवरी को दिवंगत पत्रकार बालशास्त्री जम्भेकर की स्मृति में पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। मराठी भाषा का पहला समाचार पत्र 'दर्पण' 6 जनवरी, 1832 को प्रकाशित किया गया था, जो बालशास्त्री जम्भेकर का जन्मदिवस भी है।
बालशास्त्री जम्भेकर को मराठी भाषा में पहले मराठी समाचार पत्र और पहले मराठी मासिक पत्रकारिता शुरू करने के प्रयासों के लिए ‘The Father of Marathi Journalism’ के नाम से भी जाना जाता है।
Maharashtra Government annually celebrates January 6 as Journalist Day in memory of late journalist Bal Shastri Jambhekar. The first Marathi language newspaper, Darpan, was published on January 6, 1832, which is also the birthday of Bal Shastri Jambhekar.
Bal Shastri Jambhekar is also known as 'The Father of Marathi Journalism' for his efforts in starting the first Marathi newspaper in Marathi language and the first Marathi monthly journalism.
डा.ऐपीजे अब्दुल कलाम अवार्ड 2021 से सम्मानित हुए डा.अमित केसरवानी
पंतनगर विश्वविद्यालय में सस्य विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डा. अमित केसरवानी को द सोसायटी ऑफ ट्रॉपिकल एग्रीकल्चर संस्था ने अपने 11वें वार्षिक सम्मेलन में वर्ष 2021 का डा. ऐपीजे अब्दुल कलाम साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया। यह अवार्ड डा. केसरवानी को कृषि विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, पब्लिकेशन्स और नव उत्तीर्ण कृषि छात्रों के करियर संबंधी मार्गदर्शन के लिए सोशल मीडिया में चलाए गए एग्रीएमेटर्स के तहत दिया गया।
वार्षिक सम्मलेन दिसंबर 2019-20 वर्ष 2020 दिल्ली में आयोजित होना था। परन्तु राज्य सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से स्थगित हो गया। इसके बाद सोसासटी ने सभी सम्मानित वैज्ञानिकों को डाक से पुरस्कार भेजे हैं।
Dr. Amit Kesarwani, assistant professor of crop science at Pantnagar University, was awarded the Dr. APJ Abdul Kalam Scientist Award for the year 2021 by the Society of Tropical Agriculture Association at its 11th annual conference. The award was given to Dr. Kesarwani under the Agrameters run on social media for his significant contribution in the field of agricultural science, publications and career guidance of newly passed agricultural students.
The annual conference was to be held in December 2019-20, 2020 in Delhi. But due to the Corona Guidelines by the state government was postponed. After this, Sociati has sent awards by post to all respected scientists.
‘इंडियाज 71-इयर टेस्ट: द जर्नी टू ट्रायम्फ इन ऑस्ट्रेलिया’ पुस्तक
'इंडियाज 71-इयर टेस्ट: द जर्नी टू ट्रायम्फ इन ऑस्ट्रेलिया' नामक एक पुस्तक का विमोचन किया गया, जो भारत के पिछले 12 टूर की कहानी बयान करती है। ब्रैडमैन संग्रहालय पहल नामक पुस्तक, वरिष्ठ क्रिकेट लेखक आर. कौशिक द्वारा लिखी गई है, और यह एक प्रतिद्वंद्विता को आगे बढ़ाती है जिसने टेस्ट क्रिकेट को एक उत्साह दिया है।
A book titled 'India's 71-Year Test: The Journey to Triumph in Australia' was released, which tells the story of the last 12 tours of India. A book titled Bradman Museum Initiative, senior cricket writer R.K. Written by Kaushik, and it carries forward a rivalry that has given Test cricket an impetus.
पश्चिम बंगाल 23 जनवरी को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनाएगा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा. नेताजी की 125वीं जयंती की तैयारियों के लिए आयोजित वर्चुअल मीटिंग में ममता बनर्जी ने यह घोषणा की.
ममता बनर्जी इस बात पर जोर दे रही हैं कि महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन यानी 23 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित किया जाये.
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee has said that the birth anniversary of Netaji Subhash Chandra Bose will be celebrated as 'Desh Nayak Day'. Mamta Banerjee made this announcement at a virtual meeting organized for Netaji's 125th birth anniversary.
Mamta Banerjee is insisting that a national holiday should be declared on 23 January, the day of the birth anniversary of the great freedom fighter Subhash Chandra Bose.
गूगल क्लाउड ने करण बाजवा को एशिया प्रशांत का प्रमुख बनाने की घोषणा की
गूगल क्लाउड ने करण बाजवा को एशिया प्रशांत के लिए अपना नया प्रमुख बनाने की घोषणा की है। वर्तमान में, बाजवा भारत में गूगल क्लाउड का नेतृत्व कर रहे है। वह गूगल क्लाउड के सभी क्षेत्रीय राजस्व और गो-टू-मार्केट संचालन का नेतृत्व करेंगे, जिसमें गूगल क्लाउड प्लेटफ़ॉर्म (GCP) और गूगल वर्कप्लेस शामिल हैं। वह रिक हर्षमैन का स्थान लेंगे है जो अधिकांश नया अवसर मिलने पर संगठन छोड़ देते है।
गूगल के CEO: सुंदर पिचाई
मुख्यालय: कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका.
Google Cloud has announced to make Karan Bajwa its new head for Asia Pacific. Currently, Bajwa is leading the Google Cloud in India. He will lead all of Google Cloud's regional revenue and go-to-market operations, including the Google Cloud Platform (GCP) and the Google Workplace. He replaces Rick Harshman, who leaves the organization when most new opportunities arise.
CEO of Google: Sundar Pichai
Headquarters: California, United States.
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश: अरूप कुमार गोस्वामी
अरुप कुमार गोस्वामी ने आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की उपस्थिति में राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन द्वारा आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) के रूप में शपथ ग्रहण की। जस्टिस गोस्वामी का कुछ दिन पहले सिक्किम हाईकोर्ट से तबादला कर दिया गया था। उन्होंने जे.के. माहेश्वरी की जगह ली है जिन्हें सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
Arup Kumar Goswami was sworn in as Chief Justice of Andhra Pradesh High Court by Governor Biswa Bhushan Harichandan in the presence of Andhra Pradesh Chief Minister Jagan Mohan Reddy. Justice Goswami was transferred a few days ago from the Sikkim High Court. He also took J.K. Maheshwari has been appointed as the Chief Justice of the Sikkim High Court.
ग्रैमी अवार्ड्स मार्च तक स्थगित
कोरोना महामारी के कारण 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होने वाले ग्रैमी अवार्ड्स को आयोजन के 4 हफ्ते पहले स्थगित कर दिया गया है। अब यह अवार्ड्स 14 मार्च को आयोजित किये जाएंगे।
ग्रैमी अवार्ड्स में प्रत्येक वर्ष संगीत से जुड़ी हस्तियों समेत सैकड़ो लोग आते है ऐसे में कोरोना जैसी स्थिति में आयोजकों ने लोगो के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए इस आयोजन को 14 मार्च तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। गौरतलब है की इस वर्ष ग्रैमी अवार्ड्स का आयोजन 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स के स्टेपल्स सेंट्रल में होना था।
दुनिया भर में संगीत से जुड़े 3 सबसे प्रतिष्ठित संगीत अवॉर्ड हैं। बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स, मेरिकन म्यूजिक अवार्ड्स और ग्रैमी अवॉर्ड्स शामिल है। इन तीनों में सबसे बड़ा और खास ग्रैमी अवॉर्ड है। इन्हे बिग थ्री के नाम से भी जाना जाता है।
ग्रैमी अवॉर्ड: इस अवॉर्ड का आयोजन पहली बार 4 मई साल 1959 किया गया था। ग्रैमी अवार्ड को ग्रामोफोन अवार्ड भी कहा जाता है। विश्व के प्रतिष्ठित अवार्ड अवार्ड रिकॉर्डिंग अकादमी द्वारा संगीत के क्षेत्र में खास पहचान बनाने वाले व्यक्तियों को दिया जाता है। साल 2011 के समारोह के बाद, अकादमी ने 2012 के ग्रैमी अवार्ड को कई श्रेणियों में बांटा था।
The Grammy Awards, to be held in Los Angeles on January 31 due to the Corona epidemic, have been postponed 4 weeks prior to the event. Now these awards will be held on 14 March.
Every year hundreds of people, including music personalities, attend the Grammy Awards, the organizers have decided to postpone the event till March 14 in a situation like Corona, keeping in mind the health of the people. Significantly, this year the Grammy Awards were to be held on January 31 at Staples Central in Los Angeles.
There are 3 most prestigious music awards associated with music worldwide. Including Billboard Music Awards, Merican Music Awards and Grammy Awards. The biggest and special among these three is the Grammy Award. They are also known as Big Three.
Grammy Award: This award was first held on May 4, 1959. The Grammy Award is also known as the Gramophone Award. The World's Distinguished Award is given by Recording Academy to individuals who have made a mark in the field of music. After the 2011 ceremony, the Academy divided the 2012 Grammy Awards into several categories.
SMCB, SFB के लिए लाइसेंस पाने वाला भारत का पहला अर्बन-कोऑपरेटिव बैंक
उत्तर प्रदेश स्थित शिवालिक मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक (SMCB) भारत का पहला ऐसा शहरी सहकारी बैंक (UCB) बन गया है, जिसने RBI से स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) का संचालन करने का लाइसेंस प्राप्त किया है। आरबीआई ने SMCB को कारोबार शुरू करने के लिए 18 महीने का समय दिया था।
SMCB ने वोलंटरी ट्रांजीशन स्कीम के तहत SFB ट्रांजीशन के लिए 06 जनवरी 2021 को बैंकिंग नियामक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से वाणिज्यिक बैंकिंग लाइसेंस प्राप्त किया। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) अप्रैल 2021 से अपना बैंकिंग परिचालन शुरू करेगा।
SSFB, 400,000 ग्राहकों के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में अपनी 31 शाखाओं और 250 से अधिक बैंकिंग एजेंटों के जरिए संचालन करता है। 31 मार्च, 2020 तक, बैंक का कुल जमा आधार 1,140 करोड़ रुपये और कुल अग्रिम 719 करोड़ रुपये था।
शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक के एमडी और सीईओ: सुवीर कुमार गुप्ता
शिवालिक मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक मुख्यालय: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश.
Uttar Pradesh-based Shivalik Mercantile Co-operative Bank (SMCB) has become the first urban co-operative bank (UCB) in India to obtain a license to operate Small Finance Bank (SFB) from RBI. RBI gave SMCB 18 months to start business.
SMCB obtained commercial banking license from banking regulator Reserve Bank of India (RBI) on 06 January 2021 for SFB Transition under Voluntary Transition Scheme. Shivalik Small Finance Bank (SSFB) will start its banking operations from April 2021.
SSFB operates through its 31 branches and over 250 banking agents in Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Delhi and Uttarakhand with 400,000 customers. As on March 31, 2020, the bank had a total deposit base of Rs 1,140 crore and a total advance of Rs 719 crore.
MD & CEO of Shivalik Mercantile Cooperative Bank: Suvir Kumar Gupta
Shivalik Mercantile Cooperative Bank Headquarters: Saharanpur, Uttar Pradesh.
ओंकारेश्वर बांध पर बनेगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट
विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट ओंकारेश्वर बांध के पास बनाया जाएगा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध पर बन रहे 600 मेगावाट वाले विश्व के सबसे बड़े तैरते हुए (फ्लोटिंग) सौर ऊर्जा परियोजना से वर्ष 2022-23 से सौर ऊर्जा मिलने लगेगी.
00 मेगावाट वाले इस प्रोजेक्ट में अनुमानित निवेश 3 हजार करोड़ रुपए है तथा इसके अंतर्गत 25,00,000 प्लेटें लगना संभावित है।
इस परियोजना के लिए इसी माह पावर ग्रिड द्वारा परियोजना क्षेत्र से खंडवा सब-स्टेशन तक ट्रांसमिशन लाइन रूट सर्वे शुरू कर दिया जाएगा।
इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित किया जायेगा। इसके अलावा पॉवर ग्रिड द्वारा भी इस परियोजना को वित्तपोषण प्रदान किया जायेगा।
ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में फ्लोटिंग सोलर पैनल तैरेंगे और इससे लगभग 2 हजार हेक्टेयर जल क्षेत्र में सोलर पैनल लगाकर बिजली का उत्पादन होगा।
इसके साथ ही बांध का जलस्तर कम-ज्यादा होने पर यह स्वत: ही खुद को एडजस्ट कर लेंगे और तेज लहरों और बाढ़ का भी इन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
The world's largest floating solar plant will be built near the Omkareshwar dam. In the Khandwa district of Madhya Pradesh, the world's largest floating solar power project of 600 MW, being built on the Omkareshwar Dam on the Narmada River, will start generating solar energy from the year 2022-23.
The estimated investment in this project of 00 MW is 3 thousand crore rupees and it is expected to put 25,00,000 plates under it.
For this project, transmission line route survey from the project area to Khandwa sub-station will be started by the power grid this month.
The project will be funded by the International Finance Corporation and the World Bank. Apart from this, the project will also be funded by Power Grid.
Floating solar panels will float in the backwaters of Omkareshwar dam and this will generate electricity by installing solar panels in about 2 thousand hectare water area.
With this, if the water level of the dam is low, it will automatically adjust itself and strong waves and floods will also have no effect on them.
बिडेन ने जज मेरिक गारलैंड को चुना अटॉर्नी जनरल
नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन फेडेरल अपील जज मेरिक गारलैंड (Merrick Garland) को अगले अमेरिकी अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करेंगे। वह वर्तमान कोलंबिया के सर्किट के जिला के अपील न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में कार्य करता है, जो 13 संघीय अपीलीय अदालतों में से एक है।
नागरिक और मानवाधिकार पर लीडरशिप सम्मेलन की प्रमुख वनिता गुप्ता को बिडेन द्वारा एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित किया जाएगा, जो विभाग में नंबर 3 की पोस्ट है ।
Newly elected President Joe Biden will nominate Federal Appeal Judge Merrick Garland as the next US Attorney General. He currently serves as a Judge of the Court of Appeal of the District of the Circuit of Columbia, one of the 13 federal appellate courts.
Vanita Gupta, who heads the Leadership Conference on Civil and Human Rights, will be named Associate Attorney General by Biden, the No. 3 post in the department.