Current affairs of 15th of september 2021 in hindi

14 min read

Table of Contents

राष्ट्रीय इंजीनियर्स दिवस: 15 सितंबर

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

हर साल 15 सितंबर को सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की जयंती के दिन में ‘इंजीनियर्स दिवस’ मनाया जाता है।
सर एम विश्वेश्वरैया को 1955 में ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया था।
उन्हें ‘ब्रिटिश नाइटहुड‘ से भी सम्मानित किया गया है।
उन्होंने 1912 से 1918 तक मैसूर के दीवान के रूप में कार्य किया।


अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस: 15 सितंबर

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

हर साल 15 सितंबर को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस मनाया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस 2021 का विषय: “भविष्य के संकटों का सामना करने में लोकतांत्रिक लचीलापन को मजबूत करना (Strengthening democratic resilience in the face of future crises)”
पहली बार यह दिवस वर्ष 2008 में मनाया गया था।

लद्दाख ने हिम तेंदुए को राज्य पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राज्य पक्षी घोषित किया


विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस: 15 सितंबर

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

हर साल 15 सितंबर को लिंफोमा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से ‘विश्व लिंफोमा जागरूकता दिवस‘ मनाया जाता है।
लिंफोमा, कैंसर का एक आम रूप होता है।
विश्व कैंसर दिवस: 4 फ़रवरी


सुपर – 30 के आनंद कुमार को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

पटना, बिहार के सुपर- 30 के संस्थापक आनंद कुमार को स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है।
स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार: यह पुरूस्कार प्रतिवर्ष शिक्षा के क्षेत्र में या गाय के कल्याण के लिए विशेष कार्य करने वाले लोगों को दिया जाता है।
पुरूस्कार राशि: 10,000 रुपये नकद, एक कांस्य पदक, स्वामी ब्रह्मानंद की कांस्य मूर्ति और एक प्रमाण पत्र
आनंद कुमार इस पुरस्कार को पाने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।
उनसे पहले वर्ष 2019 में जर्मन महिला फ्रेडरिक इरीना ब्रूनिंग को गो सेवा के लिए पहले स्वामी ब्रह्मानंद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चूका है।
वर्ष 2020 में: शिक्षाविद डॉ अरुण कुमार पांडे
आनंद कुमार को ‘साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।

2 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण करने वाला पहला देश बना क्यूबा


छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लिए शुरू किया ‘बाजरा मिशन’

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को छोटी फसलों का उचित मूल्य प्रदान करने के लिए ‘बाजरा मिशन’ की शुरूाआत की है।
यह मिशन राज्य को “बाजरा हब” बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
भारतीय बाजरा अनुसंधान संस्थान (IIMR): हैदराबाद
बाजरा का वैज्ञानिक नाम: “पेनिसिटम टाईफाॅइडिस
सर्वाधिक बाजरा उत्पादक राज्य: राजस्थान

अगस्त माह के लिए ‘ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ


Adobe की MD और उपाध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुईं प्रतिवा महापात्रा

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी एडोब (Adobe) ने एडोब इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में प्रतिवा महापात्रा को नियुक्त किया है।
वह कुलमीत बावा का स्थान लेंगी।
एडोब (Adobe) की स्थापना: दिसंबर 1982
मुख्यालय: कैलिफोर्निया, USA
सीईओ: शांतनु नारायण
अध्यक्ष साइमन टेट

To read in english click here


श्रीलंका के प्रसिद्ध गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

श्रीलंका क्रिकेट टीम के प्रसिद्ध गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है।
उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
मलिंगा 2011 में टेस्ट क्रिकेट और 2019 में वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं
वह ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहि और सुनील नरेन के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी हैं
मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं।

डेली करंट अफेयर्स क्विज का अभ्यास करने के लिए क्लिक करें


नए घरों में EV चार्जर की स्थापना को अनिवार्य करने वाला पहला देश बना इंग्लैंड

हाल ही में इंग्लैंड ने एक ऐसा कानून पेश करने की घोषणा की है, जिसके अंतर्गत नए घरों और कार्यालयों में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जर की सुविधा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
इस क़ानून के साथ ही इंग्लैंड पहला देश बन जाएगा जहाँ सभी नए घरों में EV चार्जर की स्थापना अनिवार्य होगी
UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वर्ष 2030 से जीवाश्म इंधन से चलने वाले वाहनों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
साथ ही गैसोलीन वाहनों पर प्रतिबंध शुरू में 2040 के लिए प्रस्तावित किया गया था।
विश्व EV दिवस: 9 सितंबर

भारत के राष्‍ट्रीय उद्यान एवं उनसे सम्‍ब‍धिंत 25 महत्‍वपूर्ण तथ्‍य


पीएम नरेंद्र मोदी ने किया राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का शिलान्यास

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

14 सितम्बर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़, उत्तर प्रदेश में ‘राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी।
राजा महेंद्र प्रताप सिंह: महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद् और समाज सुधारक राजा महेंद्र प्रताप सिंह को 1932 में नोबल शांति पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया था।

Get FLAT 70 Rs. Off On Railway Group-D 100 Test Series
Apply Coupon Code “BAPPA70”


भारत और अमेरिका ने शुरू किया ‘क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग’

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

भारत और अमेरिका ने जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत “क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग (CAFMD)” शुरू किया है।
नई दिल्ली में आयोजित संवाद की शुरुआत केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव और जलवायु के लिए अमेरिका के विशेष राष्ट्रपति दूत (SPEC) जॉन केरी ने की।


डॉ शगुन गुप्ता को ‘चेंज मेकर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

हाल ही में डॉ शगुन गुप्ता को समाज में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए ‘चेंज मेकर अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है।
यह पुरूस्कार उन्हें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा प्रदान किया गया है।

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने बीजिंग ओलंपिक 2022 से उत्तर कोरिया को किया निलंबित


उदय भाटिया द्वारा लिखित पुस्तक “Bullets Over Bombay: Satya and the Hindi Film Gangster”

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

फिल्म समीक्षक उदय भाटिया ने “Bullets Over Bombay: Satya and the Hindi Film Gangster” नामक पुस्तक लिखी है।


सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक “Human Rights and Terrorism in India”

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

हाल ही में सुब्रह्मण्यम स्वामी ने “Human Rights and Terrorism in India” नामक अपनी नई पुस्तक लिखी है।
सुब्रह्मण्यम स्वामी भाजपा सांसद हैं तथा जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का निधन

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।
फर्नांडिस मनमोहन सिंह के कार्यकाल में परिवहन, सड़क और राजमार्ग और श्रम और रोजगार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं।
वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष भी थे।


अफ्रीका खाद्य पुरस्कार 2021

Sarkari Circle - Current affairs of 15th of september 2021

अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के लिए अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (ICRISAT), को ‘अफ्रीका खाद्य पुरस्कार’ 2021 से सम्मानित किया गया है।
अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान के लिए अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय (ICRISAT) की स्थापना: 1972
मुख्यालय: हैदराबाद
महानिदेशक: डॉ जैकलीन डी’एरोस ह्यूजेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *