Current affairs of 6th of january 2021 in hindi and english

27 min read

Table of Contents

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रद्द किया भारत दौरा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रद्द किया भारत दौरा

हाल ही में कोरोना वायरस के नये प्रकार (स्ट्रेन) से पैदा हुए संकट के कारण ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर भारत की अपनी निर्धारित यात्रा रद्द कर दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर जॉनसन ने महामारी की स्थिति के कारण अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। हाल ही में ब्रिटेन में  कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन आने की वजह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। गौरतलब है की बोरिस जॉनसन भारत के गणतंत्र दिवस में  मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने वाले दूसरे ब्रिटिश नेता हैं। इससे पहले जॉन मेजर को 1993 में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
Recently, British Prime Minister Boris Johnson canceled his scheduled visit to India on Republic Day celebrations on 26 January due to the crisis arising from the new strain of Corona virus.
Johnson, speaking to Prime Minister Narendra Modi, regretted canceling his tour due to the epidemic situation. Earlier, British Prime Minister Boris Johnson was invited as the chief guest for the Republic Day Parade on 26 January. Recently a lockdown has been announced due to the arrival of new strains of coronavirus in Britain. Significantly, Boris Johnson is the second British leader to attend the Republic Day of India as the chief guest. Earlier, John Major was invited as the chief guest in 1993.


‘लॉन्च पैड योजना’: मध्य प्रदेश

'लॉन्च पैड योजना': मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने बाल देखभाल संस्थानों से बाहर निकलने वाले और 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लड़के और लड़कियों के लिए 'लॉन्च पैड योजना' की शुरूआत की है। इस योजना को राज्य के महिला और बाल विकास विभाग द्वारा इन युवाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से वे अपनी शिक्षा और प्रशिक्षण जारी रखकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।
जिला प्रशासन इन युवाओं को कॉफी शॉप खोलने, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग और डीटीपी वर्क शुरू करने के लिए जगह उपलब्ध कराएगा।
इसे राज्य के सभी 52 जिलों को इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में मुख्यालय के साथ 5 समूहों में विभाजित किया गया है।
प्रत्येक लॉन्च पैड की स्थापना के लिए महिला और बाल विकास विभाग द्वारा 6 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
ये लॉन्च पैड गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के माध्यम से संचालित किए जाएंगे।

The Government of Madhya Pradesh has launched a 'Launch Pad Scheme' for boys and girls who exit from child care institutions and complete the age of 18 years. This scheme has been started by the state's Women and Child Development Department with the objective of providing a platform to these youth, through which they will be able to become self-sufficient by continuing their education and training.
The district administration will provide space for these youth to open coffee shops, stationery, photocopying, computer typing and start DTP work.
It is divided into 5 groups with headquarters in Indore, Sagar, Gwalior, Jabalpur and Bhopal in all 52 districts of the state.
An amount of Rs 6 lakh will be provided by the Department of Women and Child Development for the establishment of each launch pad.
These launch pads will be operated through non-governmental organizations (NGOs).


जस्टिस पंकज मित्तल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए चीफ जस्टिस नियुक्त

जस्टिस पंकज मित्तल जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए चीफ जस्टिस नियुक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है। जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट की पूर्व चीफ जस्टिस गीता मित्तल के सेवानिवृत होने के बाद राष्ट्रपति ने आदेश जारी कर जस्टिस पंकज मित्तल को केंद्र शासित जम्मू कश्मीर व लद्दाख हाईकोर्ट का संयुक्त जस्टिस नियुक्त किया है। गीता मित्तल के सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस राजेश बिंदल को कार्यकारी जस्टिस बनाया गया था। लेकिन अब जस्टिस पंकल के चीफ जस्टिस नियुक्त होने के बाद जस्टिस बिंदल का तबादला करके उन्हें कोलकाता हाईकोर्ट में जज के पद पर भेजा गया है।
जस्टिस पंकज मित्तल इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश थे।
President Ram Nath Kovind appointed Justice Pankaj Mittal as the Chief Justice of the Jammu and Kashmir and Ladakh High Court. After the retirement of former Chief Justice of Jammu and Kashmir High Court Geeta Mittal, the President issued an order appointing Justice Pankaj Mittal as Joint Justice of the Union Territory of Jammu and Kashmir and Ladakh High Court. After the retirement of Geeta Mittal, Justice Rajesh Bindal was made Executive Justice. But now after Justice Pankal appointed as Chief Justice, Justice Bindal has been transferred and sent to the post of judge in Kolkata High Court.
Justice Pankaj Mittal was a judge in the Allahabad High Court.


पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल

पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल

हाल ही में असम राइफल्स पब्लिक स्कूल, शिलांग पूर्वोत्तर क्षेत्र का पहला खेलो इंडिया स्पोर्ट्स स्कूल बन गया है।
वर्तमान में, देश में 9 मान्यता प्राप्त स्पोर्ट्स स्कूल है, जिनमें से 5 का प्रबंधन रक्षा एवं अर्ध-सैनिक बलों द्वारा किया जाता है। असम राइफल्स पब्लिक स्कूल पूर्वोत्तर क्षेत्र में खेलो इंडिया योजना के तहत घोषित होने वाला पहला स्पोर्ट्स स्कूल है।
अब इस स्कूल के खेल से जुड़े प्रतिभाशाली छात्रों के रहने, खाने, शिक्षा खर्च, प्रतियोगिताओं में भागीदारी, बीमा एवं चिकित्सा आदि सभी खर्चो का वहन केंद्र सरकार द्वारा किया जाएगा।

खेलो इंडिया कार्यक्रम: इसकी शुरुआत केन्द्रीय खेल व युवा मामले मंत्रालय द्वारा देश में खेल संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए की थी। इसका उद्देश्य देश  में खेले जाने वाले सभी खेलों को बढ़ावा देना तथा भारत को एक मज़बूत खेल राष्ट्र के रूप में तैयार करना है। इस कार्यक्रम से युवा खिलाड़ियों को अपने कौशल को बेहतर करने तथा अपने कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। इन खेलों में प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित किया जायेगा तथा प्रत्येक चुने गये खिलाड़ी को 8 वर्षों के लिए 5 लाख  रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी।
Recently Assam Rifles Public School, Shillong has become the first Khelo India Sports School of the Northeast region.
Currently, there are 9 recognized sports schools in the country, out of which 5 are managed by defense and para-military forces. Assam Rifles Public School is the first sports school to be declared under the Khelo India Scheme in the North East Region.
Now, all expenses of living, food, education expenses, participation in competitions, insurance and medicine etc. will be borne by the central government.
Khelo India Program: It was started by the Union Ministry of Sports and Youth Affairs to revive the sports culture in the country. Its objective is to promote all the sports played in the country and to make India as a strong sports nation. This program will give young players a chance to improve their skills and showcase their skills. In these games talented players will be identified and each selected player will be provided financial assistance of Rs 5 lakh for 8 years.


GJC ने आशीष पेठे को बनाया अपना नया अध्यक्ष

GJC ने आशीष पेठे को बनाया अपना नया अध्यक्ष

जेम एंड ज्वैलरी उद्योग की राष्ट्रीय शीर्ष संस्था, ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) ने दो साल की अवधि के लिए आशीष पेठे को अध्यक्ष और सईंम मेहरा को उपाध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है। पेठे जीजेसी के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और वर्तमान में वेस्ट के जोनल चेयरमैन है, जिस पर वह नए पद ग्रहण करने के बाद भी बने रहेंगे।
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र.
ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल की स्थापना: 2005

The All India Gem and Jewelery Domestic Council (GJC), the national apex body of the Gem and Jewelery industry, has announced the appointment of Ashish Pethe as Chairman and Syam Mehra as Vice President for a two-year term. Pethe has been associated with the GJC for a long time and is currently the zonal chairman of the West, which he will continue to hold even after taking up the new post.
All India Gem & Jewelery Domestic Council Headquarters: Mumbai, Maharashtra.
Establishment of All India Gem & Jewelery Domestic Council: 2005


विश्व कप विजेता हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन

विश्व कप विजेता हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन

ओलंपिक कांस्य और विश्व कप विजेता हॉकी खिलाड़ी माइकल किंडो का निधन। उन्होंने 1971,1973 और 1975 में 3 पुरुष हॉकी विश्व कप खेले, जहाँ भारत ने कांस्य, रजत और स्वर्ण पदक जीते थे। वे 1972 के ओलंपिक खेलों में भी खेले थे जहां भारत ने कांस्य पदक हासिल किया। किंडो को 1972 में अर्जुन पुरस्कार मिला था।
Olympic bronze and World Cup winning hockey player Michael Kindo passed away. He played 3 men's hockey World Cups in 1971, 1973 and 1975, where India won bronze, silver and gold medals. He also played in the 1972 Olympic Games where India won a bronze medal. Kindo received the Arjuna Award in 1972.


FSSAI ने खाद्य पदार्थों में ट्रांस फैट की सीमा 5 % से घटाकर 3 % किया

FSSAI ने खाद्य पदार्थों में ट्रांस फैट की सीमा 5 % से घटाकर 3 % किया

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने एक गैजिटेड नोटिफिकेशन के माध्यम से 1 जनवरी से तेल और फैट में ट्रांस फैट (Trans Fat) के स्तर को 5 % से घटा कर 3 % कर दिया है। इसके साथ ही FSSAI वर्ष 2022 तक इसे 2 फीसदी करने पर विचार कर रहा है। वर्ष 2020 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन द्वारा दिल्ली में 8 वें अंतर्राष्ट्रीय शेफ सम्मेलन के दौरान “ट्रांस फैट फ्री” लोगो भी लॉन्च किया था।
ट्रांस फैट (Trans Fat): तरल वनस्पति तेलों को अधिक ठोस रूप में परिवर्तित करने तथा उनकी भण्डारण अवधि में वृद्धि करने के लिये उनका हाइड्रोजनीकरण कर उन्हें संतृप्त वसा या ट्रांस फैट में परिवर्तित कर दिया जाता है। इंजस्ट्रियल फैट टोक्सिक कंपाउंड्स होते हैं, जो हृदय रोगों जैसे कई गैर-संचारी रोगों को बढ़ावा देते है। एक अनुमान के अनुसार भारत समेत दुनिया भर में लगभग 5 लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी की वजह से होती है जिसके अंतर्गत करीब 60 हजार भारतीय भी शामिल है।
FSSAI की अध्यक्षा: रीता तेवतिया
FSSAI के मुख्य कार्यकारी अधिकारी: अरुण सिंघल
FSSAI की स्थापना: अगस्त 2011
FSSAI मुख्यालय: नई दिल्ली.

The Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) has reduced the level of Trans Fat in Oil and Fat from 5% to 3% with effect from 1 January through a gazetted notification. With this, FSSAI is considering increasing it to 2 per cent by the year 2022. The "Trans Fat Free" logo was also launched by Union Health Minister Harsh Vardhan during the 8th International Chef Conference in Delhi in the year 2020.
Trans Fat: To convert liquid vegetable oils into more solid and increase their storage period, they are hydrogenated and converted to saturated fat or trans fat. Industrial fat are toxic compounds, which promote many non-communicable diseases such as heart diseases. According to an estimate, around 5 lakh people worldwide die due to heart disease, including about 60 thousand Indians.
President of FSSAI: Rita Teotia
Chief Executive Officer of FSSAI: Arun Singhal
Establishment of FSSAI: August 2011
FSSAI Headquarters: New Delhi.


एलेक्जेंडर एलिस को भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

एलेक्जेंडर एलिस को भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया

एलेक्जेंडर एलिस को भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. वे सर फिलिप बार्टन का स्थान लेंगे. एलिस ब्रिटेन में उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर थे. इससे पहले, वे लिस्बान और ब्राजील में भी सेवारत रह चुके हैं.
Alexander Ellis has been appointed Britain's High Commissioner to India. He will replace Sir Philip Barton. Ellis held the post of Deputy National Security Advisor in Britain. Prior to this, he has also served in Lisbon and Brazil.


पीएम मोदी ने किया कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन

पीएम मोदी ने किया कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 450 किलोमीटर लंबी कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया है। यह कार्यक्रम वन नेशन वन गैस ग्रिड के निर्माण की दिशा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। प्राकृतिक गैस पाइपलाइन नेटवर्क को आगामी 5-6 वर्षों में दोगुना किया जाएगा और मौजूदा सीएनजी स्टेशनों की संख्या 1,500 को बढ़ाकर 10,000 किया जाएगा।
यह पाइपलाइन केरल के कोच्चि से एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझीकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों से कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के मंगलुरु तक प्राकृतिक गैस ले जाएगी।
इसे गेल (इंडिया) लिमिटेड द्वारा बिछाया गया है। यह कोच्चि स्थित एलएनजी रेगैसिफिकेशन टर्मिनल से प्राकृतिक गैस ले जाएगा। पाइपलाइन पर्यावरण के अनुकूल पीएनजी की आपूर्ति करेगी।
पाइपलाइन ग्रिड से क्लीन ऊर्जा पहुंच में सुधार के साथ-साथ शहर की गैस परियोजनाओं के विकास में भी मदद मिलेगी।
Prime Minister Narendra Modi has inaugurated the 450 km long Kochi-Mangaluru natural gas pipeline built at a cost of Rs 3,000 crore through video conferencing. This program is an important step towards the construction of the One Nation One gas grid. The natural gas pipeline network will be doubled in the next 5-6 years and the number of existing CNG stations will be increased from 1,500 to 10,000.
The pipeline will carry natural gas from Kochi in Kerala to Ernakulam, Thrissur, Palakkad, Malappuram, Kozhikode, Kannur and Kasaragod districts to Mangaluru in Dakshina Kannada district of Karnataka.
It has been laid by GAIL (India) Limited. It will take natural gas from the LNG Regasification Terminal at Kochi. The pipeline will supply environmentally friendly PNG.
The pipeline grid will also help in improving clean energy access as well as the development of city gas projects.


द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी ने सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची जारी की

द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी ने सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची जारी की

द क्रानिकल ऑफ फिलैंथ्रॉफी ने सबसे बड़े दान की वार्षिक सूची जारी की है. पहले स्थान पर मौजूद अमेजन के मुखिया जेफ बेजोस ने वर्ष 2020 में जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए 10 अरब डॉलर (732.39 अरब रुपये) का दान किया है. बेजोस ने इस कॉन्ट्रिब्यूशन के जरिए बेजोस अर्थ फंड लांच किया है. यह फंड गैर-लाभकारी है और इसका इस्तेमाल जलवायु संकट से निपटने के लिए किया जाएगा. 
दान देने वालों की सालाना सूची में दूसरे नंबर पर इस साल फिल नाइट है. तीसरे नंबर पर उनकी पत्नी है जिन्हेंने सबसे ज्यादा दान दिया. नाइट और उनकी पत्नी ने नाइट फाउंडेशन को 6.6 हजार करोड़ रुपये (90 करोड़ डॉलर) और यूनिवर्सिटी ऑफ ओरेगोन को 2.2 हजार करोड़ रुपये (30 करोड़ डॉलर) का दान किया.
The Chronicle of Philanthropy has released an annual list of the largest donations. In the first place, Amazon chief Jeff Bezos has donated $ 10 billion (Rs 732.39 billion) to combat climate change in the year 2020. Bezos has launched Bezos Earth Fund through this contribution. The fund is non-profit and will be used to tackle the climate crisis.
Phil Knight is second in the annual list of donors this year. At number three is his wife, who donated the most. Knight and his wife donated 6.6 thousand crore rupees (90 million dollars) to the Knight Foundation and 2.2 thousand crores rupees (300 million dollars) to the University of Oregon.


IDBI ने वीडियो KYC खाता खोलने (VAO) की सुविधा शुरू करने की घोषणा की

IDBI ने वीडियो KYC खाता खोलने (VAO) की सुविधा शुरू करने की घोषणा की

आईडीबीआई बैंक ने बचत बैंक खातों के लिए वीडियो KYC खाता खोलने (VAO) की सुविधा शुरू करने की घोषणा की है। इस सुविधा के माध्यम से, कोई भी ग्राहक अपने घर या कार्यालय में बैठे वीडियो KYC के जरिए बचत खाता खोल सकता है, क्योंकि इसके लिए अब उन्हें शाखा में जाकर कोई भी फॉर्म भरने की आवयश्कता नहीं होगी।
आईडीबीआई बैंक के सीईओ: राकेश शर्मा
आईडीबीआई बैंक मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र

IDBI Bank has announced the introduction of video KYC account opening (VAO) facility for savings bank accounts. Through this facility, any customer can open a savings account through video KYC sitting in their home or office, as for this they will no longer need to go to the branch and fill any form.
CEO of IDBI Bank: Rakesh Sharma
IDBI Bank Headquarters: Mumbai, Maharashtra


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *