Current affairs of 9th of april 2021 in hindi

10 min read

CRPF का 56 वाँ शौर्य दिवस: 09 अप्रैल

9 अप्रैल, 2021 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने 56वां शौर्य दिवस मनाया।
9 अप्रैल, 1965 को CRPF की दूसरी बटालियन की एक छोटी टुकड़ी ने गुजरात के कच्छ के रण में सरदार पोस्ट में एक पाकिस्तानी ब्रिगेड द्वारा किए गए हमले को विफल कर दिया था।
CRPF अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु 9 अप्रैल को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है।
CRPF की स्थापना 27 जुलाई 1939 में की गई थी. इसे पहले क्राउन रेप्रेज़ेंटेटिव पुलिस कहा जाता था।
28 दिसंबर 1949 के बाद से इसे CRPF कहा जाने लगा।
मुख्यालय: नई दिल्ली
महानिदेशक: कुलदीप सिंह
आदर्श वाक्य: सेवा और वफादारी


IMF ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत की GDP वृद्धि पूर्वानुमान को 12.5% तक संशोधित किया

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अनुमान लगाया है कि वित्त वर्ष 2021-22 में भारत की विकास दर 12.5% रह सकती है।
IMF ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर 6.9% का अनुमान लगाया है।
IMF की स्थापना: जुलाई, 1944
मुख्यालय: वॉशिंगटन डी॰ सी॰, USA
प्रबंध निदेशक: क्रिस्टीन लेगार्ड
IMF में चीफ इकोनॉमिस्ट: गीता गोपीनाथ


मियामी ओपन 2021 

पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकच ने मियामी ओपन खिताब जीता और इसी के साथ वे पोलैंड के पहले मास्टर्स 1000 चैंपियन बन गए हैं।
मियामी ओपन को मियामी मास्टर्स भी कहा जाता है। यह टूर्नामेंट 22 मार्च से 4 अप्रैल 2021 तक मियामी, फ्लोरिडा में हार्ड रॉक स्टेडियम में आयोजित हुआ।

वर्गविजेताउपविजेता
पुरुष एकलह्यूबर्ट हर्कज (पोलैंड)जैनिक सिनर (इटली)
महिला एकलएशले बार्टी (ऑस्ट्रेलिया)बियांका एंड्रिसकु (कनाडा)
पुरुषों का युगलनिकोला मेक्टिक और मेट पैविक (क्रोएशिया)डैनियल इवान्स और नील स्कूप्सी (ब्रिटेन)
महिला डबल्सशुको ओयामा और शिबहारा (जापान)हैले कार्टर और लुईसा स्टेफनी

एस रमण को सिडबी का अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया

भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में एस रमण को नियुक्त किया गया है.
यह नियुक्ति तीन साल के लिए की गई है.
सिडबी की स्थापना: 2 अप्रैल 1990
मुख्यालय: लखनऊ, उत्तर प्रदेश


डॉ. हर्षवर्धन ने जनजातीय स्वास्थ्य सहयोग ‘अनामय’ योजना की शुरुआत की

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय जनजातीय मंत्री, अर्जुन मुंडा ने 07 अप्रैल, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आदिवासी स्वास्थ्य सहयोग, ‘अनामय’ योजना की शुरुआत की।
जिसे मुख्य रूप से पीरामल फाउंडेशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) का समर्थन प्राप्त है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के जनजातीय समुदाय के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार करना है।

To read this in english click here


जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्क ब्रिज

जम्मू कश्मीर में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक (USBRL) परियोजना के तहत बन रहे दुनिया के सबसे ऊंचे पुल के आर्क का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यह ब्रिज चिनाब नदी पर बन रहा है जिसकी लागत 1486 करोड़ रूपए है।
इस आइकॉनिक रेलवे आर्क ब्रिज की लंबाई 1315 मी. और नदी तल से ऊंचाई 359 मी. है।
यह पुल पेरिस के अइफ़िल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होगा।
रेल मंत्री: पीयूष गोयल


दुति चंद को ‘छत्तीसगढ़ वीरनी पुरुस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा

भारत की महिला धाविका दूती चंद को ‘छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाएगा।
इस अवॉर्ड का आयोजन 14 अप्रैल को वर्चुअली किया जाएगा।
2019 में इटली के नेपल्स में हुए यूनिवर्सिटी खेलों में दूती ने स्वर्ण पदक जीता था और वह ऐसा करने वाली भारत की पहली महिला एथलीट बनी थीं।
स्वतन्त्रता सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृति में ‘छत्तीसगढ़ वीरनी पुरस्कार’ छत्तीसगढ़ आदिम जाती कल्याण विभाग के द्वारा आदिवासी और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए दिया जाता है।


‘देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार’ 2020 से आशुतोष भारद्वाज को सम्मानित किया गया

हिंदी गद्य, पत्रकार और आलोचक आशुतोष भारद्वाज को उनकी कृति ‘पितृ वध’ के लिए देवीशंकर अवस्थी पुरस्कार 2020 सम्मानित किया गया है.
आशुतोष भारद्वाज की बस्तर पर लिखी पुस्तक ‘दि डैथ टैप’ हाल ही में प्रकाशित हुई है।
प्रतिवर्ष आलोचना साहित्य के लिए दिए जाने वाले इस प्रतिष्ठित सम्मान की शुरूआत वर्ष 1995 में की गई थी।
यह सम्मान प्रसिद्ध आलोचक देवीशंकर अवस्थी के जन्मदिन पर 5 अप्रैल को 45 वर्ष तक के युवा आलोचक लेखकों को दिया जाता है।


ACT-एक्सेलरेटर के लिए WHO विशेष दूत के रूप में कार्ल बिल्ट को नियुक्त किया गया

कार्ल बिल्ट को ‘एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स एक्सलरेटर’ के लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेष दूत के रूप में नियुक्त किया गया है।
वे नोज़ी ओकोन्ज़ो-इवेला और एंड्रयू विट्टी का स्थान लेंगे.
‘ACT-एक्सेलरेटर’ कोविड-19 परीक्षण, उपचार और टीकों के विकास, उत्पादन तथा न्यायसंगत पहुँच में तेज़ी लाने के लिये एक वैश्विक सहयोग है।
ACT-एक्सेलरेटर: इसे अप्रैल 2020 में WHO के महानिदेशक, फ्राँस के राष्ट्रपति, यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था।
इसके प्रतिभागियों में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, सेपी (CEPI), फाउंडेशन फॉर इनोवेटिव न्यू डायग्नोस्टिक्स (FIND), गावी (GAVI), द ग्लोबल फंड, यूनिटेड (Unitaid), वेलकम ट्रस्ट (लंदन), WHO और विश्व बैंक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *